नायुडू और मोदी ने नंदू नाटेकर के निधन पर जताया शाेक

नयी दिल्ली, 

उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि यह खेल जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। श्री नायडू ने बुधवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि श्री नाटेकर बैडमिंटन के प्रख्यात खिलाड़ी रहे और युवा प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करते रहे।उन्होंने कहा, “ देश के प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर जी का जाना खेल जगत की अपूरणीय क्षति है। आप स्वयं बैडमिंटन के विख्यात खिलाड़ी रहे और युवा प्रतिभाओं को प्रशिक्षित तथा प्रोत्साहित करते रहे। उनके शोक संतप्त परिजनों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।”

नायुडू और मोदी ने नंदू नाटेकर के निधन पर जताया शाेक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी श्री नन्दू नाटेकर के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है।श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “भारत के खेल इतिहास में श्री नन्दू नाटेकर का एक विशेष स्थान है। वे बैडमिंटन के शानदार खिलाड़ी और महान कोच थे। उनकी सफलता से उदीयमान एथलीटों को प्रेरणा मिलती है। उनके निधन से दु:खी हूं। दु:ख की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और मित्रों के साथ हूं। ओम् शांति!” महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और महाराष्ट्र ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अजीत पवार ने कहा कि नंदू नाटेकर के निधन से राज्य के बैडमिंटन क्षेत्र और खेल जगत को क्षति पहुंची है।पवार ने अपने शोक संदेश में कहा कि वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी नाटेकर ने बैडमिंटन को देश में लोकप्रिय बनाया। भारतीय बैडमिंटन की अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायी। भारतीय खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो सफलता हासिल कर रहे हैं, वह उस समय उनके द्वारा रखी गई मजबूत नींव पर आधारित ह। पवार ने इस महान खिलाड़ी के निधन पर परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.