शिंजो आबे के अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए मोदी रवाना

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आज टोक्यो के लिए रवाना हो गये। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को विमान में प्रवेश से पहले श्री मोदी की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा,’ श्री मोदी टोक्यो के लिए विमान में सवार हो गए हैं, जहां वह शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।’ श्री आबे की आठ जुलाई को उस समय गाेली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाना है जिसमें दुनिया के कई देशों के प्रमुख शामिल हो रहे हैं। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने यहां संवाददाताओं को प्रधानमंत्री की इस यात्रा के बारे में बताया कि करीब 12 से 16 घंटे की इस यात्रा के दौरान श्री मोदी बुद्धो कान में श्री आबे के राजकीय अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसके बाद अकासका पैलेस में मेल मुलाकात के लिए जाएंगे। श्री क्वात्रा ने कहा कि श्री आबे के भारत से मित्रता को आर्थिक संबंधों से आगे जाकर वैश्विक समग्र सामरिक संबंधों तक लाने में योगदान को देखते हुए भारत ने श्री आबे के निधन पर नौ जुलाई को राष्ट्रीय शोक घोषित किया था। उनके प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ व्यक्तिगत संबंध भी प्रगाढ़ थे। विदेश सचिव ने कहा कि इस यात्रा के दौरान श्री मोदी प्रधानमंत्री फूूमियो किशिदा एवं श्रीमती आबे से मिल कर उन्हें भारत की ओर से संवेदना प्रकट करेंगे तथा श्री किशिदा के साथ एक संक्षिप्त द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस बैठक में भारत एवं जापान के बीच संबंधों की समीक्षा की जाएगी और आपसी सहयोग के कार्यक्रमों में प्रगति का जायजा भी लिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में श्री क्वात्रा ने कहा कि जापान के प्रधानमंत्री के साथ बैठक के अलावा श्री मोदी की जापान में कोई अन्य द्विपक्षीय बैठक होने का कार्यक्रम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.