शिखर शतक से चूके, लेकिन भारत ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त

पुणे,

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (98) मात्र दो रन से अपने शतक से चूक गए, लेकिन भारत ने कप्तान विराट कोहली (56), विकेटकीपर बल्लेबाज लाेकेश राहुल (नाबाद 62) और पदार्पण मैच खेल रहे ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (नाबाद 58) के शानदार अर्धशतकों तथा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (54 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को पहले एकदिवसीय मुकाबले में मंगलवार को 66 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

शिखर शतक से चूके, लेकिन भारत ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त
भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन का मजबूत स्कोर बनाकर इंग्लैंड को 42.1 ओवर में 251 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 135 रन की शानदार शुरुआत की। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 15वें ओवर में बिना कोई विकेट खोये 135 रन था लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने जैसन रॉय को आउट कर जैसे ही इस साझेदारी को तोड़ा, इंग्लैंड की पारी को फिर इसके बाद सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जानी बेयरस्टो ने मात्र 66 गेंदों पर छह चौकों और सात छक्कों की मदद से 94 रन बनाये। भारत के दूसरे सफल गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने छह ओवर में मात्र 37 रन देकर तीन विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार ने नौ ओवर में 30 रन देकर दो विकेट निकाले। क्रुणाल पांड्या ने 59 रन पर एक विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.