मासूम बेटी के साथ अपहृत रूकैया को पुलिस ने कानपुर से किया बरामद
लखनऊ,
नजीराबाद की बाजार अपनी ननद के साथ खरीदारी करने गई 25 वर्षीय महिला और उसकी दो साल की बेटी के अपहरण की घटना की गुत्थी को महज 24 घण्टो के अन्दर ही कैसरबाग पुलिस ने सुलझाते हुए अपहृत महिला और उसकी दो साल की मासूम बेटी को कानपुर के अनवरगंज से सकुशल बरामद कर उसे लखनऊ से कानपुर ले जाने वाले उसके मित्र तारिक को हिरासत मे लिया गया है। डीसीपी पश्चिम देवेश पाडेण्य का कहना है कि महिला के परिजनो द्वारा लिखवाए गए अपहरण के मुकदमे के बाद पुलिस महिला और उसकी बेटी को सकुशल बरामद करने के लिए मेहनत कर रही थी और पुलिस की मेहनत रंग लाई महिला और उसकी बेटी सकुशल बरामद हो गई उनका कहना है कि महिला अपने मित्र तारिक के साथ खुद गई या उसका अपहरण हुआ इसकी जॉच जारी है। आपको बता दे कि समनान गार्डेन कैम्पवेल रोड ठाकुरगंज के रहने वाले प्रापर्टी डीलर इमरान की पत्नी रूकैया मंगलवार की दोपहर अपनी दो साल की बेटी और ननद महविश व रिश्तेदार समीर के साथ खरीदारी करने के लिए नजीराबाद गई थी। दुकान मे कपड़े खरीदने के बाद महविश करीब के एटीएम से पैसे निकालने के लिए चली गई थी महविश जब वापस आई तो उसे उसकी भाभी और भतीजी नही मिली काफी तलाश के बाद रूकैया के परिजनो ने कैसरबाग पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुॅची और सीसीटीवी कैमरे की जॉच मे पता चला की रूकैया ई रिक्शा पर अकेले जा रही है। गुमशुदगी के इस मामले मे नया मोड़ तब आया जब रूकैया की ननद महविश ने ये बताया कि रूकैया के पति के मोबाईल पर रूकैया के मोबाईल से ही रूकैया के अपहरण की बात कह कर 30 लाख रूपए की फिरौती मांगी गई है।
करीबी के घर से हुई बरामदगी पुलिस ने कहा फिरौती की बात की हो ही है जॉच
मॉ बेटी के अपहरण की इस सनसनीखेज घटना को पुलिस ने गम्भीरता से लिया और रूकैया और उसकी मासूम बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए कोशिशे शुरू करते हुए उसका मोबाईल वर्सिलांस पर लगाता तो रूकैया की लोकेशन उन्नाव की तरफ मिली । रूकैया और उसकी बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए फूंक फूंक कर कदम आगे बढ़ा रही पुलिस रात मे रूकैया के करीब पहुॅच गई और सुबह होते होते अच्छी खबर आई कि रूकैया और उसकी बेटी कानपुर के अनवरगंज मे रूकैया करीबी तारिक के घर से बरामद हो गई है । इन्स्पेक्टर कैसरबाग ने बताया कि अपहरण का मुकदमा दर्ज करने के बाद हम रूकैया और उसकी बेटी का अपहरण किए जाने की बात को ध्यान मे रख कर आगे बढ़ रहे थे उन्होने बताया कि रूकैया और उसकी बेटी को सकुशल बरामद कर तारिक को हिरासत मे लिया गया है उन्होने कहा कि फिरौती मांगे जाने की बात की जॉच चल रही है। डीसीपी पश्चिम देवेश पाडेण्य का कहना है कि रूकैया और उसकी बेटी की सकुशल कानपुर से बरामदगी हो गई है उन्होने बताया कि रूकैया के मित्र तारिक द्वारा रूकैया और उसकी बेटी को लखनऊ से कानपुर आटो द्वारा ले जाए जाने की बात अभी तक सामने आई है उन्होने कहा कि फिरौती मांगी गई या नही इसकी जॉच की जा रही है ये भी पता लगाया जा रहा है कि तारिक द्वारा रूकैया को कानपुर ले जाने के पीछे मंशा क्या थी। हालाकि मंगलवार की रात से ही पुलिस रूकैया और उसकी बेटी के अपहरण की घटना को सदिंग्ध ही मान रही थी रूकैया की सकुशल बरामदगी के बाद रूकैया और तारिक ने पुलिस को क्या बताया इसका का पूरा विवरण अभी पता नही चल सका है। बाहरहाल ये राहत की बात है कि रूकैया और उसकी मासूम बेटी को पुलिस ने पूरी रात मेहनत करके सकुशल बरामद कर ही लिया।