माल्या के प्रत्यर्पण की स्थिति रिपोर्ट को लेकर केंद्र को छह हफ्ते का समय
नयी दिल्ली,
उच्चतम न्यायालय ने भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या के ब्रिटेन से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया की प्रगति के बारे में छह सप्ताह के भीतर स्थिति रिपोर्ट पेश करने का केंद्र सरकार को सोमवार को निर्देश दिया। न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की खंडपीठ ने माल्या के खिलाफ अदालत के अवमानना मामले में सुनवाई जनवरी 2020 के तीसरे सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी।
गत पांच अक्टूबर को हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत को कहा था कि विजय माल्या को वापस भारत लाने के लिए गुप्त प्रत्यर्पण प्रक्रिया जारी है। इसके बाद न्यायालय ने आज तक के लिए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी थी।