टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

कृषि सुधारों से किसानों को होगा लाभ: पीयूष

नयी दिल्ली, 

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि कृषि सुधारों के लाभ किसानों को समझाए जाने चाहिए जिससे वे इनका पूरा लाभ ले सकें। श्री गोयल ने यहां एक समारोह में स्टार्टअप उद्यमियों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार किसानों को ज्यादा विकल्प उत्पन्न कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इससे किसानों को संभावनाओं के नए द्वार मिलेंगे।

पीयूष गोयल पर लग रहे ताजा भ्रष्टाचार के आरोप क्या हैं?

किसानों को अपनी आय बढ़ाने के ज्यादा अवसर उपलब्ध होंगे। आधुनिक प्रौद्योगिकी और नये बाजार मिल सकेंगे और किसानों के जीवन में समृद्धि आएगी। उन्होंने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नये कारोबारियों को पूरा सहयोग कर रही है। इसके लिए 10 हजार करोड़ रूपये का कोष बनाया गया है। स्टार्टअप को मजबूत करने के लिए सरकार हर संभव सहयोग कर रही है।

Leave a Reply