टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

लोकसभा की कार्यवाही चार बजे से रात नौ बजे तक चलेगी

नयी दिल्ली,

संसद के बजट सत्र में लोकसभा की कार्यवाही अपराह्न चार बजे से रात नौ बजे तक चलेगी। लोकसभा सचिवालय के अनुसार बजट सत्र 29 जनवरी से आठ अप्रैल तक चलेगा जिसमें 33 दिन कार्यवाही चलेगी। आगामी 29 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे।

सरकार का फैसला, समय से पहले खत्म होगा मॉनसून सत्र- आज से अनिश्चित काल के  लिए स्थगित - uttamhindu

उस दिन लोकसभा की कार्यवाही राष्ट्रपति के अभिभाषण के समाप्त होने के आधा घंटे बाद थोड़ी देर के लिए होगी जिसमें आर्थिक सर्वेक्षण सदन में पेश किया जाएगा। लोकसभा सचिवालय के अनुसार एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करेंगी। अगले दिन दो फरवरी से लेकर आठ अप्रैल तक लोकसभा की कार्यवाही अपराह्न चार बजे से रात नौ बजे तक चलेगी।

Leave a Reply