मशहूर अमेरिकी टॉक शो होस्ट लैरी किंग कोरोना पाॅजिटिव
वाशिंगटन,
अमेरिका के मशहूर टॉक शो प्रस्तोता लैरी किंग के कोरोना वायरस(कोविड-19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। लैरी के पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
लैरी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लॉस एजिल्स के सेडर्स-सिनाई मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक 87 वर्षीय लैरी पिछले कई सालों से स्वास्थ्यगत व्याधियों से ग्रस्त हैं और अब वह कोरोना से जूझ रहे हैं। लैरी ने अपने 60 वर्ष के करियर में दो पीबॉडी पुरस्कार और एक बार एम्मी पुरस्कार समेत बहुत से सम्मान हासिल किये हैं।