हृदय विदारक-लाखो की मछली जहर डालकर मार डाला
मैरवा -सीवान /संवाददाता।
जिले के मैरवा प्रखंड के इंगलिश गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। इस बाबत बताया जा रहा है कि लाखों रुपए मूल्य की मछली भरे तालाब मे जहर डाल देने का मामला सामने आया है ।तालाब मे मछली पाली जा रही थी।इस संबंध में बताया जा रहा है कि मैरवा प्रखण्ड के इंग्लिश पंचायत स्थित एक निजी पोखरे में समाद अली ने मछली डाला था। कुछ लोगो ने उस पोखरे पर नजर बना कर रखा था। उस पोखरे में किसी व्यक्ति के द्वारा जहर डाल दिया गया है।जिससे सारी मछली मरने की खबर है । इस वावत समाद अली ने बताया कि मैंने निजी पोखरे में मछली डाला था। लेकिन कुछ स्थानीय दबंगो द्वारा पोखरे में जहर डाल दिया गया ।जिससे सारी मछली मर गई। जिसमें लाखो का नुकसान हुआ है ।