टॉप-न्यूज़मनोरंजनराष्ट्रीय

‘कुछ कुछ होता है’ के प्रदर्शन के 22 साल पूरे, भावुक हुयी काजोल

मुंबई, 

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के प्रदर्शन के 22 साल पूरे होने पर भावुक हो गयी।

Kajol's hand-painted nude + gold sharara set is for every woman who loves  soothing hues | VOGUE India

करण जौहर के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को रिलीज हुए 22 साल हो गए हैं। फिल्म में शाहरूख खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। सलमान खान फिल्म में कैमियो भूमिका में थे।

EXCLUSIVE - 'Work should be part of life, not the whole of life': Kajol on  not doing multiple films at same time
काजोल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘कुछ कुछ होता है’ से जुड़े तीन वीडियोज शेयर किए हैं। तीनों में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से जुड़े काजोल के डायलॉग सुनाई दे रहे हैं। पहले वीडियो में काजोल रोती हुई बोल रही हैं ‘मेरा पहला प्यार अधूरा रह गया रिफता बी’. वहीं, दूसरे वीडियो में काजोल इस फिल्म के डायलॉग को बोलती हैं, ‘कुछ कुछ होता है राहुल (शाहरुख खान) तुम नहीं समझोगे’। वहीं तीसरे वीडियो में काजोल कहती है, ‘राहुल इज ए चीटर’।”

Leave a Reply