कोविड टीकाकरण 136 करोड़ के करीब

नयी दिल्ली, 

देश में कोविड टीकाकरण अभियान के 335 वें दिन गुरुवार को 62 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण 136 करोड़ के करीब हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देर शाम यहां बताया कि देश में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आज शाम सात बजे तक 135 करोड़ 91 लाख एक हजार 972 कोविड टीके लगाये जा चुके है। आज 62 लाख 90 हजार 272 कोविड टीके दिये गये। आंकड़ों के अनुसार 82 करोड़ 25 लाख 41 हजार 84 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 53 करोड़ 65 लाख 60 हजार 888 को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।


मंत्रालय ने कहा है कि टीकाकरण देर शाम तक जारी रहा। इसलिए अंतिम संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.