केकेआर के खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 के लिए शुरू किया अभ्यास

कोलकाता, 

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पांच खिलाड़ी अपना सात दिन का अनिवार्य क्वारंटीन पूरा कर टीम के शिविर से जुड़ गए हैं। वरुण चक्रवर्ती, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकाेटी, संदीप वारियर और युवा खिलाड़ी वैभव अराेड़ा ने शनिवार को होटल के क्वारंटीन से निकल कर मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हल्के अभ्यास सत्र में आकर अभ्यास किया। उनके अलावा अभिषेक नायर और ओमकार साल्वी भी सपोर्ट स्टाफ के रूप में शिविर से जुड़े हैं।

केकेआर के खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 के लिए शुरू किया अभ्यास
अभ्यास सत्र रोशनी के बीच हुआ, जिसके बाद खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण और कैचिंग ड्रिल में भी शामिल हुए। इसके बाद खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी की। इस दाैरान केकेआर के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी पैड पहने बल्लेबाजी करते नजर आए। वहीं तीन तेज गेंदबाजों संदीप, नागरकोटी, वैभव और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक हफ्ते के क्वारंटीन के बाद अपनी गेंदबाजी को धार देने के लिए अभ्यास किया। फिलहाल केकेआर के अन्य खिलाड़ी क्वारंटीन में हैं और कईयों को क्वारंटीन में आना है। ये सभी खिलाड़ी सात दिन के क्वारंटीन के बाद टीम के साथ अपना प्रशिक्षण शुरू करेंगे। उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2021 में केकेआर का पहला मुकाबला 11 अप्रैल को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.