खेसारीलाल यादव की फ़िल्म ‘राजा की आएगी बारात’ शूटिंग शुरू
मुंबई,
भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव की आने वाली फ़िल्म ‘राजा की आएगी बारात’ की शूटिंग शुरू हो गयी है। फ़िल्म राजा की आयेगी बारात का निर्माण प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। इस फ़िल्म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद और निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं।फ़िल्म के लेखक मनोज कुशवाहा हैं। प्रकृति फ़िल्म के साथ यह खेसारीलाल यादव की चौथी फ़िल्म है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू कर दी गयी है।
खेसारीलाल यादव ने कहा कि ‘राजा की आएगी बारात’ एक शानदार पटकथा वाली फिल्म है।यह फ़िल्म पारिवारिक और सामाजिक होने के साथ काफी इंटरटेनिंग है, क्योंकि इसे लालबाबू पंडित बना रहे हैं। लाल बाबू पंडित इंडस्ट्री के बेहतरीन फ़िल्म मेकर हैं, जिनके साथ काम कर अपनापन फील होता है। गौरतलब है कि फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ में खेसारीलाल यादव के साथ सुदीक्षा झा, संजुक्ता राय,अमित शुक्ला, दिलीप सिन्हा,अनूप अरोरा, संजय वर्मा, वीना पांडेय,मनोज कुमार ,सी पी भट्ट और संजय पांडेय नज़र आएंगे। म्यूजिक ओम झा का है जबकि लिरिक्स प्यारे लाल यादव, आज़ाद सिंह एवं श्याम देहाती के हैं।