जस्टिस रमन होंगे देश के 48वें सीजेआई, कोविंद ने लगाई नियुक्ति पर मोहर

नयी दिल्ली,

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उच्चतम न्यायालय के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश एन वी रमन को देश का नया मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) नियुक्त किया है। विधि एवम् न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार, श्री कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद 124 के उपबंध दो में प्रदत्त शक्ति का इस्तेमाल करते हुए न्यायमूर्ति रमन को नया सीजेआई नियुक्त किया है, जिनका कार्यकाल मौजूदा सीजेआई न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे की सेवानिवृत्ति के बाद से प्रभावी होगा।

जस्टिस एनवी रमन होंगे देश के 48वें सीजेआई, राष्ट्रपति ने लगाई नियुक्ति पर  मोहर - divya himachal

इस नियुक्ति से सम्बन्धित वारंट और अधिसूचना न्यायमूर्ति रमन को सौंप दी गई है। वह देश के 48वें सीजेआई होंगे। उनका शपथ ग्रहण 24 अप्रैल को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.