अंतरराष्ट्रीय समाचारखेल समाचारटॉप-न्यूज़

जू यिंग और एंटनसन ने जीते वर्ल्ड टूर खिताब

बैंकाक, 

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताइपे की ताई जू यिंग और डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन ने रविवार को वर्ल्ड टूर फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमशः महिला और पुरुष एकल वर्ग के खिताब जीत लिए। जू यिंग ने खिताबी मुकाबले में ओलम्पिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन को एक घंटे सात मिनट के कड़े संघर्ष में 14-21, 21-8, 21-19 से हराया। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी जू यिंग और छठे नंबर की खिलाड़ी मारिन के बीच पिछले सात वर्षों में यह 18वां मुकाबला था जिसमें ताइपे की खिलाड़ी ने अब 10-8 की बढ़त बना ली है।

जू यिंग और एंटनसन ने जीते वर्ल्ड टूर खिताब
मारिन ने इस महीने वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट से पहले योनेक्स थाईलैंड ओपन और टोयोटा थाईलैंड ओपन में जू यिंग को हराया था। लेकिन जू यिंग ने दोनों पराजयों का बदला चुका लिया।
पुरुष एकल वर्ग का खिताबी मुकाबला डेनमार्क के दो खिलाड़ियों के बीच हुआ। विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एंडर्स एंटनसन ने चौथे नंबर के खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन को एक घंटे में 21-16, 5-21, 21-17 से हराया और खिताब अपने नाम किया। इस हार के बाद एक्सेलसन का एंटनसन के खिलाफ 3-3 का करियर रिकॉर्ड हो गया है। टूर्नामेंट में कोरिया ने महिला युगल, ताइपे ने पुरुष युगल और थाईलैंड ने मिश्रित युगल का खिताब जीता।

Leave a Reply