जिम में जमकर वर्कआउट कर रहे हैं जॉन अब्राहम
मुंबई,
बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम इन दिनों जिम में जमकर वर्कआउट कर रहे हैं। जॉन अब्राहम अपनी शानदार ऐक्टिंग के साथ ही बेहतरीन फिजिक के लिए भी मशहूर हैं। इसके लिए वह जिम में घंटों पसीना बहाते हैं। जॉन अब्राहम अक्सर अपने वर्कआउट के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह और ज्यादा जायंट लुक लेने की कोशिश कर रहे हैं।
जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें बैक मसल्स की वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। पुलअप्स लगा रहे जॉन अब्राहम की जबरदस्त बैक मसल्स साफ नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘इस तरह जगो।’ उनकी इस तस्वीर पर अभिषेक बच्चन ने कॉमेंट सेक्शन में फायर इमोजी बनाया है। जॉन अब्राहम इस समय दिव्या खोसला कुमार के साथ मिलाप जावेरी की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की शूटिंग कर रहे हैं। जॉन अब्राहम फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगें। इसके अलावा उन्होंने मोहित सूरी की फिल्म ‘एक विलन 2’ को भी साइन किया है।