इंग्लैंड ने पांच विकेट की जीत से श्रीलंका पर बनायी बढ़त

चेस्टर ली स्ट्रीट, 

तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (18 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी और जो रुट की नाबाद 79 रन की बेहतरीन पारी से इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहले वनडे में मंगलवार को पांच विकेट से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सलामी बल्लेबाज और कप्तान कुशल परेरा (73) और वनिंदू हसारंगा (54) के शानदार अर्धशतकों के बावजूद श्रीलंका की टीम 43.3 ओवर में 185 रन पर सिमट गयी। इंग्लैंड की तरफ से वोक्स ने 18 रन पर चार विकेट और डेविड विली ने 44 रन पर तीन विकेट हासिल किये।

England lead series by 3-0 against sri lanka - India TV Hindi News
इंग्लैंड ने 34.5 ओवर में पांच विकेट पर 189 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम कर ली। रुट ने 87 गेंदों पर नाबाद 79 रन की धैर्यपूर्ण मैच विजयी पारी में चार चौके लगाए। वोक्स को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इंग्लैंड की श्रीलंका के खिलाफ यह लगातार चौथी जीत है। इंग्लैंड ने इससे पहले श्रीलंका से तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से जीती थी। इंग्लैंड आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग में 10 मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह तालिका में बंगलादेश को दूसरे स्थान पर छोड़कर शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। इंग्लैंड और बंगलादेश के एक बराबर 50-50 अंक हैं लेकिन इंग्लैंड बेहतर रन औसत के आधार पर अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published.