कैटरीना की तरह दिखने की वजह से करियर को नुकसान हुआ : जरीन खान
मुंबई,
बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि कैटरीना कैफ की तरह दिखने की वजह से उनके करियर को काफी नुकसान हुआ है। जरीन खान ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 2010 में सलमान खान के अपोजिट फिल्म वीर से की थी। जरीन खान का सिने करियर कुछ खास नहीं रहा। जरीन ने अपने करियर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आखिर उनका करियर क्यों बर्बाद हुआ। जरीन ने बताया कि कैटरीना कैफ की तरह दिखने की वजह से उनके करियर को काफी नुकसान हुआ। जरीन का मानना है कि कोई भी फिल्ममेकर किसी के लुकअलाइक या डुप्लीकेट के साथ काम करना पसंद नहीं करता है।
जरीन खान ने कहा, “लोग इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए आते हैं, ना कि किसी और का लुकअलाइक बनने के लिए। मैंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए 11 सालों तक मेहनत की है, लेकिन आज भी लोग मुझे कैटरीना कैफ का लुकअलाइक ही समझते हैं। लोग मुझे ना सिर्फ कैटरीना का बल्कि कई बार तो पूजा भट्ट, प्रीटी जिंटा और सनी लियोनी तक का लुकअलाइक मानने लगते हैं। मुझे इस बात का दुख है कि लोग आज भी उन्हें उनके नाम से नहीं देखते। इससे पहले भी कई अभिनेत्री जैसे स्नेहा उल्लाल (जिन्हें एश्वर्या का हमशक्ल कहा जाता था) आदि का करियर भी इन्हीं कारणों से चौपट हो गया था।”