खेल समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

मनीष पांडेय के 54, हैदराबाद के 158

दुबई, 

मनीष पांडेय की 54 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में चार विकेट पर 158 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

manish pandey 30th birthday wants to join army his father Krishnanand Pandey  made him star cricketer - B'Day Special: आर्मी ज्वाइन कर देश की सेवा करना  चाहते थे मनीष पांडे, पिता की

वार्नर ने 38 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली। जानी बेयरस्टो के 16 रन बनाकर टीम के 23 के स्कोर पर आउट हो जाने के बाद वार्नर और पांडेय ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। वार्नर को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया। इससे पहले बेयरस्टो का विकेट कार्तिक त्यागी ने लिया था। पांडेय अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद तीसरे बल्लेबाज के रूप में 122 के स्कोर पर आउट हुए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने पांडेय का विकेट लिया। पांडेय ने 44 गेंदों पर 54 रन में दो चौके और तीन छक्के लगाए। केन विलियम्सन और प्रियम गर्ग ने चौथे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की। विलियम्सन 12 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 22 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि गर्ग आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। गर्ग ने आठ गेंदों पर 15 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। राजस्थान की तरफ से आर्चर ने 25 रन पर एक विकेट, त्यागी ने 29 रन पर एक विकेट और उनादकट ने 31 रन पर एक विकेट लिया। हैदराबाद ने इस मुकाबले के लिए अब्दुल समद की जगह विजय शंकर को टीम में शामिल किया जबकि राजस्थान के लिए बेन स्टोक्स इस सत्र में अपना पहला मैच खेलने उतरे। स्टोक्स ने पारी में एक ओवर डाला। राजस्थान ने इस मैच के लिए रियान पराग और रॉबिन उथप्पा को भी अंतिम एकादश में जगह दी।

दोनों टीमें:

हैदराबादः डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन

राजस्थानः जोस बटलर (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और कार्तिक त्यागी।

Leave a Reply