ईरानी ने की बाल श्रम की जानकारी देने की अपील

नयी दिल्ली, 

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बाल श्रम के मामलों की जानकारी ‘पेंसिल पोर्टल’ पर या ‘चाइल्डलाइन-1098’ पर देने की अपील की है। श्रीमती ईरानी ने शनिवार को ‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस’ के अवसर पर जारी एक संदेश में कहा कि शिक्षा और खुशहाल बचपन हर बच्चे का अधिकार है। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर सभी बाल श्रम की समस्‍या से निपटने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरानी चाहिए। उन्होंने कहा, “लोगों की भागीदारी से ही हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हमारे बच्चों को वह बचपन मिले जिसके वे हकदार हैं।”
स्मृति ईरानी ने लोगों से मांगा सहयोग, कहा- बाल मजदूरी की घटनाओं के बारे में  चाइल्ड हेल्पलाइन पर शेयर करें जानकारी
उन्होंने कहा, “मैं प्रत्‍येक नागरिक से यह अपील करती हूं कि वे बाल श्रम के मामलों की जानकारी ‘पेंसिल पोर्टल अथवा ‘चाइल्डलाइन-1098’ पर कॉल करके दें। क्योंकि… हम अपने बच्चों के ऋणी हैं जो हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं।” ‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस’ हर साल 12 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने वर्ष 2002 में ‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस’ की शुरुआत की, ताकि इस बात पर ध्यान केंद्रित किया जा सके कि पूरी दुनिया में बाल श्रम किस हद तक है और इसे खत्म करने के लिए कौन-कौन से कदम एवं प्रयास आवश्यक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.