विराट की कप्तानी पारी से भारत का चुनौतीपूर्ण स्कोर

दुबई, 

कप्तान विराट कोहली की 49 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के से सजी 57 रन की जबरदस्त अर्धशतकीय पारी से भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने पगबाधा कर दिया। आफरीदी ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर की पहली बेहतरीन गेंद पर लोकेश राहुल को बोल्ड कर दिया। राहुल आठ गेंदों में तीन रन बनाकर आफरीदी की बेहतरीन इनस्विंगर पर बोल्ड हुए। क्रीज पर कप्तान विराट कोहली का साथ देने उतरे सूर्यकुमार यादव ने आठ गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाये और हसन अली की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों लपके गए। भारत ने अपना तीसरा विकेट 31 के स्कोर पर गंवाया। लेकिन इसके बाद विराट और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 53 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 60 रन था। पंत ने हसन अली के पारी के 12वें ओवर में दो छक्के लगाए। पंत स्पिनर शादाब खान की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को ऊंचा खेल गए और गेंदबाज शादाब ने अपनी ही गेंद पर कैच लपककर पंत की पारी का अंत कर दिया। पंत ने 30 गेंदों पर 39 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। भारत का चौथा विकेट 84 के स्कोर पर गिरा।


मैदान पर अब रवींद्र जडेजा उतरे। विराट ने पारी के 16वें ओवर में हसन अली की गेंदों पर दो चौके लगाए। विराट ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर टी -20 विश्व कप में अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया और विश्व कप में वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़कर सर्वाधिक फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट ने अगली गेंद पर चौका मारा जबकि जडेजा ने चौथी गेंद पर चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी मोहम्मद नवाज के हाथों लपके गए। जडेजा ने 13 गेंदों पर 13 रन में एक चौका लगाया। जडेजा का विकेट 125 के स्कोर पर गिरा। इसके 11 रन बाद विराट को आफरीदी की गेंद पर रिजवान ने लपक लिया। हार्दिक पांड्या आठ गेंदों पर 11 रन बनाकर आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए। भारत की पारी 151 रन पर थमी। भुवनेश्वर चार गेंदों पांच रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से आफरीदी ने 31 रन पर तीन विकेट, हसन अली ने 44 रन पर दो विकेट , शादाब ने 22 रन पर एक विकेट और हारिस राउफ ने 25 रन पर एक विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.