भारतीय महिला टीम 231 पर ढेर , करना पड़ा फॉलोऑन

ब्रिस्टल, 

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 231 रन पर सिमट गयी। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी। इंग्लैंड ने भारत को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया। भारत ने अपनी पहली पारी में शानदार शुरुआत करते हुए 167 रन कीओपनिंग साझेदारी की थी । लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद भारत ने अपने सभी दस विकेट मात्र 64 रन जोड़कर गंवा दिए।

India W vs England W Live Score, Test Match, Day 3: शेफाली-मांधना ने दी  भारत को तेज शुरुआत | India vs england W live score tet match day 3 match  scorecard online
हरमनप्रीत कौर ने चार और दीप्ति शर्मा ने शून्य से अपने स्कोर को आगे बढ़ाया। भारत को छठा झटका जल्द ही लग गया। सोफी एक्लस्टोन ने हरमनप्रीत को उनके कल के स्कोर पर ही पगबाधा कर दिया। एक्लस्टोन ने विकेटकीपर तान्या भाटिया को अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर पगबाधा आउट कर दिया। तान्या का खाता नहीं खुला। स्नेह राणा मात्र दो रन बनाकर एक्लस्टोन का चौथा शिकार बनीं। भारत का आठवां विकेट 198 के स्कोर पर गिरा। दीप्ति शर्मा ने पूजा वस्त्रकर के साथ नौंवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े लेकिन कैथरीन ब्रंट ने पूजा को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। पूजा का विकेट गिरने के एक रन बाद झूलन गोस्वामी को अन्य श्रब्सोल ने बोल्ड कर भारत की पारी 231 रन पर समेट दी। दीप्ति ने 73 गेंदों पर नाबाद 29 रन की अपनी पारी में चार चौके लगाए। इंग्लैंड की तरफ से एक्लस्टोन ने 88 रन पर चार विकेट और कप्तान हीथर नाईट ने सात रन पर दो विकेट हासिल किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.