भारतीय सिनेमा मानवीय प्रतिभा, नए भारत के पथ की गाथा है: अनुराग ठाकुर

नयी दिल्ली/कान्स,

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कान्स फिल्म मार्केट ‘मार्चे डू फिल्म’ में इंडिया पवेलियन का उद्घाटन किया। भारत को विदेशी फिल्म निर्माण के लिए एक पसंदीदा केंद्र बनाने के उद्देश्य से केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज भारत के साथ विदेशी फिल्मों और विदेशी सह-निर्माण की शूटिंग को प्रोत्साहन देने के लिए दो योजनाओं का अनावरण किया। श्रव्य-दृश्य सह-निर्माण के लिए प्रोत्साहन योजना और भारत में विदेशी फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रोत्साहन योजना जैसी इन दो योजनाओं का उद्देश्य भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग की क्षमता को बढ़ाना है। भारतीय सिनेमा की गहरी सामाजिक पृष्ठभूमि की व्याख्या करते हुए  ठाकुर ने कहा कि भारतीय सिनेमा में रचनात्मकता, उत्कृष्टता और नवाचार सामाजिक और राष्ट्रीय महत्व के विषयों की संवेदनशीलता के साथ-साथ विकसित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीयों के मूल्यों, विश्वासों और अनुभवों को प्रतिबिंबित करते हुए, भारतीय सिनेमा ने भी उनकी आशाओं, स्वप्नों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया है।

उन्होंने कहा कि हमारे संरक्षण के दौरान सदियों पुरानी कहानियों को भारतीय फिल्म निर्माता प्रौद्योगिकी के माध्यम प्रस्तुत करने में अपनी अभिनव कला का उपयोग कर रहे हैं। भारतीय सिनेमा सिर्फ 6,000 वर्ष पुरानी सभ्यता और 1.3 अरब कहानियों की गाथा ही नहीं बल्कि दर्शकों के दृष्टिकोण के माध्यम से मानवीय प्रतिभा, विजय और नए भारत के पथ की गाथा भी है। फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के एक संवाद की व्याख्या करते हुए  ठाकुर ने कहा,”भारत का सिनेमा, दौड़ना चाहता है, उड़ना चाहता है बस, रुकना नहीं चाहता। इंडिया पवेलियन को बधाई देते हुए  ठाकुर ने कहा कि इंडिया पवेलियन हमारी प्रतिष्ठा का प्रतीक है और आज केवल आपके विश्वास एवं प्रयास से यह कल भारतीय स्वप्नों का पथ प्रदर्शक बनेगा।  अनुराग ठाकुर ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 53वें संस्करण के आधिकारिक पोस्टर का भी अनावरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.