खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

आइस स्केटिंग रिंक शिमला में सोमवार से शुरू

शिमला।  हिमाचल प्रदेश की राजधानी में आइस स्केटिंग के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। शिमला के लक्कड़ बाजार में स्थित स्केटिंग रिंक में रविवार सुबह ट्रायल हुआ जो सफल रहा है। इसके बाद रिंक में सोमवार से स्केटिंग सेशन शुरू हो जाएगा। अभी फिलहाल सुबह के सेशन में ही स्केटिंग होगी। शिमला के लक्कड़ बाजार में स्थित आइस स्केटिंग रिंक एशिया का पहला ओपन एयर रिंक है जहां आज भी प्राकृतिक रूप से बर्फ जमाई जाती है। इस रिंक को 1920 में अंग्रेजों ने बनाया था तब से लेकर हर साल यहां पर सर्दियों में प्राकृतिक रूप से बर्फ जमा कर स्केटिंग करवाई जाती है। आइस स्केटिंग क्लब के ऑर्गेनाइजिंग सेक्टरी रजत मल्होत्रा ने बताया कि ट्रायल सफल रहा है। कल से स्केटिंग के रेगुलर सेशन शुरू हो जाएंगे जो सुबह आठ से दस बजे तक होंगे। अभी स्केटिंग सुबह के समय ही होगी। उन्होंने कहा की सभी सदस्य कल से स्केटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

Leave a Reply