अफगानिस्तान की स्थिति के लिए पाकिस्तान को दोष देना अनुचितः इमरान

इस्लामाबाद, 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अफगानिस्तान की स्थिति के लिए पाकिस्तान को दोष देना अनुचित है। श्री खान ने उज्बेकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा के दौरान ‘मध्य और दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सम्पर्क सूत्र: चुनौतियां और अवसर’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने राष्ट्रपति अशरफ गनी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति के लिए पाकिस्तान को दोष देना अनुचित है।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पर सबके सामने झल्ला गए इमरान खान! - World AajTak
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया में पाकिस्तान की भूमिका को नकारात्मक करार दिया था। श्री खान ने जिस समय यह बातें कहीं, उस समय श्री गनी भी सम्मेलन में मौजूद थे। इन दोनों नेताओं की इस सम्मेलन से इतर बैठक भी होने वाली है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा,“ राष्ट्रपति गनी मुझे बस इतना ही कहना है कि अफगानिस्तान में उथल-पुथल से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश पाकिस्तान है। पिछले 15 वर्षों में पाकिस्तान के 70,000 लोग हताहत हुए हैं। ”

Leave a Reply

Your email address will not be published.