लखनऊ से नैमिषारण्य तक हेलिकॉप्टर सेवा जल्द होगी शुरु: योगी

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहराें में परिवहन सुविधा को अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय बनाने में स्मार्ट सिटी मिशन की अहम भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि इसी के परिणामस्वरूप प्रदेश का पौराणिक स्थल नैमिषारण्य भी जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़ जायेगा। योगी ने गुरुवार को लखनऊ एवं कानपुर के लिए नगर विकास विभाग के अन्तर्गत 42 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के बाद कहा कि इन बसों में से कुछ बसें वैकल्पिक रूप से लखनऊ और नैमिषारण्य के मध्य संचालित करने की व्यवस्था की जा रही है। शीघ्र ही लखनऊ से नैमिषारण्य तक हेलिकॉप्टर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर वैदिक और पौराणिक ज्ञान की आधार भूमि नैमिषारण्य के ही रहने वाले हैं। नैमिषारण्य के लिए यह सुविधा राठौर के नगर विकास राज्य मंत्री बनने के बाद ही प्राप्त हुई है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी। योगी ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन की ध्वनि तथा वायु प्रदूषण से मुक्त परिवहन सेवा समय की मांग हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश में तेजी के साथ बेहतर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य सरकार को सफलता प्राप्त हुई है। आज राज्य के दो सबसे बड़े महानगरों लखनऊ तथा कानपुर नगर के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा का फ्लैग ऑफ इसी श्रृंखला की कड़ी है। मुख्यमंत्री जी ने इसके लिए दोनों नगर निकायों से जुड़े हुए जनप्रतिनिधियों तथा जनता को बधाई दी।


उल्लेखनीय है कि योगी ने यहां मुख्यमंत्री आवास पर लखनऊ एवं कानपुर के लिए नगर विकास विभाग द्वारा संचालित 42 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग ने विगत 05 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप प्रदेश की नगरीय सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किये जा रहे देश के 100 शहरों में से 10 शहर उत्तर प्रदेश में हैं। स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत देश में जिन टॉप 10 शहरों में बेहतरीन कार्य हुए हैं, उनमें उत्तर प्रदेश के 02 शहर आगरा व वाराणसी सम्मिलित है। राज्य के अन्य 07 नगर निगमों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत व्यापक पैमाने पर काम हो रहा है। इनमें मेट्रो रेल संचालन से लेकर एकीकृत कमांड कंट्रोल प्रणाली से शहरों में यातायात प्रबंधन शामिल है। योगी ने कहा कि विगत दिनों उन्होंने गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसों का शुभारम्भ किया था। गोरखपुर में इन बसों की सभी ने सराहना की। जब एक आमजन आपके कार्यों की सराहना करता है, तो यह मानकर चलिए कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। आज लखनऊ तथा कानपुर नगर में इलेक्ट्रिक बसों की उपलब्धता इसी दिशा में किया गया प्रयास है। दोनों शहर मेट्रो सेवा से भी जुड़े हुए हैं। मेट्रो का आधार इलेक्ट्रिक बसें बनेंगी। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा, राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु और अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.