अपराधटॉप-न्यूज़राष्ट्रीयलखनऊ लाइव

हाथरस के पीडि़त दलित परिवार से मिले वाम नेता

लखनऊ,

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का एक संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल हाथरस में दरिंदगी की शिकार पीडि़ता दलित युवती के परिवार से मिलने आज हाथरस पहुंचा। प्रतिनिधि मण्डल में माकपा के महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी, भाकपा के महासचिव कामरेड डी राजा, माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड बृंदा करात, भाकपा की राष्ट्रीय सचिव कामरेड अमरजीत कौर, माकपा उत्तर प्रदेश के राज्य सचिव कामरेड हीरालाल यादव तथा भाकपा राज्य सचिव डॉ गिरीश आदि नेता शामिल थे।
Lucknow: Left leaders met Hathras-afflicted Dalit family
प्रतिनिधिमंडल ने पीडि़त परिवार से मिलने के बाद बताया कि दलित परिवार पूरी तरह से डरा हुआ है अपनी सुरक्षा को लेकर और उसे अपने प्रति न्याय पाने की भी आशंका है। वामपंथी दलों ने यह मांग की है कि सरकार को हर हालत में संविधान के निर्देशों का पालन करना चाहिए और पीडि़त दलित परिवार को न्याय मिलना चाहिए इसी के साथ ही हर हालत में उनकी सुरक्षा का इंतजाम सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि न्याय पाना भारत के प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। हर दशा में यह सरकार कि जिम्मेदारी बनती है कि पीडि़त परिवार को न्याय दिलाए।

Hathras Rape Case: UP CM Yogi Adityanath Wrong Statements Circulated  Through Via Website, Claim Security Agencies | पुलिस का दावा- हाथरस गैंगरेप  केस के बाद 'जस्टिस फॉर हाथरस' वेबसाइट बनाई गई ...
मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के जज से कराने की मांग 

पीडि़त परिवार को भी सी बी आई की अपेक्षा न्यायिक जांच पर अधिक भरोसा है। प्रतिनिधि मंडल में गए वाम नेताओं ने मांग की इस मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के जज से कराईं जाए।इसी प्रकार पीडि़त परिवार को अपनी सुरक्षा ओर साक्ष्यों से छेड़छाड़ का भी भय सता रहा है। सुरक्षा और साक्ष्यों को सुरक्षित रखने के लिए भी सरकार व्यवस्था करे। प्रतिनिधि मंडल ने सरकार के रवैये की आलोचना की कि सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री अभी तक पीडि़त परिवार से मिलने नही गए इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है। वाम नेताओं ने पीडि़त परिवार को दु:ख और संकट की इस घड़ी में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply