खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

टी-20 विश्‍वकप के लिए हसरंगा को मिली श्रीलंका की कमान

कोलंबो।  श्रीलंका ने वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में अगले महीने शुरू होने वाले टी-20 विश्‍वकप के लिए वनिंदु हसरंगा को टीम का कप्तान बनाया है। श्रीलंका टी-20 विश्‍वकप में ग्रुप डी में बंगलादेश, नेपाल, नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका के साथ है। श्रीलंका अपना पहला मुकाबला तीन जून को न्यूयार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगा। इसके बाद उन्‍हें दल्‍लास में आठ जून को अगला मैच खेलेंगे। उनके आखिरी दो ग्रुप मैच फ्लोरिडा में 12 जून को नेपाल के साथ और 18 जून को सेंट लूसिया में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेंगे।

टी-20 विश्‍वकप के लिए श्रीलंकाई टीम : वनिंदु हसरंगा (कप्‍तान), चरिथ असलंका (उपकप्‍तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कमिंदु मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, एंजेलो मैथ्‍यूज़, दसुन शनका, धनंजय डीसिल्‍वा, महीश थीक्षणा, दुनिथ वेल्‍लालगे, दुश्‍मांता चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा और दिलशान मदुशंका।

रिजर्व खिलाड़ी : असिता फर्नांडो, विजयकांत वियासकांत, भानुका राजपक्षा, जनिथ लियानगे।

Leave a Reply