भ्रष्टाचार के आरोप में राष्ट्रीय राजमार्ग के दो अधिकारियों सहित पांच गिरफ्तार

नयी दिल्ली।  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को असम के दिसपुर में तैनात भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के दो सरकारी कर्मचारियों और हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी तीन कर्मचारियो सहित पांच लोगों भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने यहां एक बयान में कहा कि आरोपियों की पहचान दीपक दास (लेखा अधिकारी), मनोज कुमार (कनिष्ठ लेखा अधिकारी) के रूप में हुई, दोनों एनएचएआई, दिसपुर गुवाहाटी के क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात हैं। निजी कम्पनी के कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार अग्रवाल, पंकज और दिलीप राजपूत है। लेखा अधिकारी और कनिष्ठ लेखा अधिकारी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन सरकारी कर्मचारियों ने उक्त कंपनी को बिलों को पास करने और बैंक गारन्टी की निकासी की एवज में रिश्वत ली है।


यह भी आरोप लगाया गया कि उक्त कंपनी ने वर्ष 2018 में मेघालय में सड़क चौड़ीकरण का एक अनुबंध पूरा किया था जिसके लिए इस वर्ष 31 मार्च को अनिवार्य रखरखाव के चार साल पूरे होने के बाद एनएचएआई द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाना था। आरोप है कि लोक सेवकों और अन्य लोगों ने अंतिम बिलों के प्रसंस्करण और निकासी में उक्त निजी कंपनी का पक्ष लिया था और इसकी एवज में रिश्वत ली गयी थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.