टॉप-न्यूज़मनोरंजन

क्या अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने कर ली शादी, वायरल हुई फोटो


बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रहे अनूप जलोटा और जसलीन मथारू एक बार फिर सुर्खियों में है। इन दोनों के रिश्ते को लेकर लगातार बज्ज बना रहा है। वैसे तो इन दोनों के बीच उम्र में 37 साल का अंतर है फिर भी शो में इन दोनों ने बतौर पार्टनर एंट्री ली थी। लेकिन थोड़े टाइम बाद दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर एक अलग ही कहानी सुनाई। इन दोनों ने बाद में अपने रिलेशनशिप की खबरों पर फुल स्टॉप लगते हुए कहा की हम बस गुरु शिष्य है। वहीं एक बार फिर से जसलीन और अनूप जलोटा की जोड़ी सुर्खियों में आ गई है। दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। ये तस्वीर सामने आते ही सबके मन में कई सवाल उठने लगे है। अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसे देखकर लोग चौंक गए हैं। इन तस्वीरों में दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। फोटो में अनूज जलोटा ने शेरवानी और साथ ही सिर पर दूल्हे वाली पगड़ी भी पहनी हुई है। वहीं जसलीन मथारू दुल्हन के लिबास में दिखाई दे रही हैं। दोनों इस शादी शुदा जोड़े में बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
जसलीन और अनूप जलोटा की ये तस्वीर देखकर फैंस पूछ रहे हैं कि क्या दोनों ने गुपचुप शादी की ली है? वहीं बहुत से लोग उन्हें इसके लिए मुबारक बाद दे रहे हैं। तो कई फैंस इसे एक फिल्मी ड्रामा बता रहे हैं। आपको बता दें कि इन तस्वीरों को जसलीन मथारू ने खुद अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। हो सकता है की ये तस्वीर उनकी अपकमिंग फिल्म का ही एक हिस्सा हो।

Leave a Reply