प्रवर्तन निदेशालय ने अतीक की संपत्तियों को कुर्क किया

लखनऊ, 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुये सोमवार को प्रयागराज स्थित उसकी चल अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर दिया। ईडी की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक निदेशालय ने अतीक और उसकी पत्नी की 8.14 करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क किया है। इसमें बैंक खातों में जमा राशि व जमीन जायजाद भी शामिल है। बता दें कि अतीक अहमद फिलहाल एक आपराधिक मामले में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। बता दें कि अतीक अहमद के खिलाफ यह कार्रवाई ईडी के लखनऊ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से की गई है। ईडी ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत अतीक की संपत्तियां कुर्क की गई हैं। इसके तहत ईडी ने प्रयागराज के फूलपुर तहसील में स्थित एक जमीन को कुर्क किया है जो अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर पंजीकृत है। ईडी के मुताबिक अतीक अहमद ने सिर्फ 4.5 करोड़ रुपये में यह संपत्ति खरीदी थी, जबकि इसका सरकारी मूल्य 6.86 करोड़ रुपये है। कुर्क संपत्ति में, अतीक के 10 बैंक खातों और परवीन के एक खाते में पड़े 1.25 करोड़ रुपए भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक शाइस्ता परवीन के एक बैंक खाते में 1.28 करोड़ रुपये मिले हैं।


ईडी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद अतीक अहमद के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के कई थानों में धोखाधड़ी, हत्या, जमीनों पर कब्जे और अपहरण सहित गंभीर मामलों में 100 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इन्ही सब मामलों में चल रही कानूनी कार्रवाई के आधार पर ईडी ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि , उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आपराधिक छवि के लोगों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर रखी है। इसी क्रम में पूर्वांचल के कुख्यात माफिया विधायक मुख्तार अंसारी की बहुत सी अवैध संपत्तियों को जब्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.