दिल्ली में टाटा पावर-डीडीएल का दिवाली से पहले विद्युत सुरक्षा अभियान

नयी दिल्ली।  उत्तरी दिल्ली में बिजली की आपूर्ति करने वाली टाटा समूह की बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने बिजली से संबंधित दुर्घटनाओं की आशंका को कम करने के लिए दिवाली से उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के लिए एक व्यापक सुरक्षा अभियान चला रही है। राजधानी के 70 लाख उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस अभियान के अंतर्गत 66 स्कूलों में 20,000 से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए भी सुरक्षा जागरूकता सत्र का किया आयोजन किया गया । बयान के मुताबिक इस अभियान में वह सादे सीमेंट और कंक्रीट (पीसीसी) बिजली के खंभों , स्ट्रीट लाइट पोल, स्टे वायर, टावर,बाड़, सबस्टेशन, फीडर पिलर, एटीएम और लाइटों आदि सहित लगभग 1.2 लाख लीकेज बिंदुओं की जांच की जा रही है। कंपनी सुरक्षा के सुझाव देने के लिए समर्पित सोशल मीडिया कैंपेन भी चला रही है और टाल फ्री हेल्पलाइन सुविधा भी चला रही है।कंपनी ने कहा है कि वह जेजे क्लस्टरों और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में इन्‍स्‍टॉल किए गए लोहे के पोल को इन्सुलेट करने का भी व्यापक अभियान चलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.