उप्र चुनाव की तैयारियों पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग ने की मैराथन बैठक

लखनऊ, 

देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा की अगुवाई में चुनाव आयोग के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर चुनाव प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर व्यापक मंथन किया। तीन दिवसीय दौरे पर आये आयोग के 13 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के सभी दस मंडलायुक्तों के अलावा सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और पुलिस महानिरीक्षकों को बैठक में बुलाया था। सूत्रों के अनुसार विधान भवन के तिलक हॉल में दिन में 11 बजे आहूत की गयी बैठक देर रात तक जारी रही। समझा जाता है कि बैठक में मतदान में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने, चुनाव में कालेधन और अवैध शराब के इस्तेमाल को सख्ती से रोकने तथा सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी अभियान चलाने जैसे उपाय सुनिश्चित करने के तरीकों पर विचार किया गया।


सूत्रों ने बताया कि चुनावी तैयारियों काे लेकर कुछ जिलाधिकारियों ने अपनी कार्ययाेजना का प्रस्तुतिकरण भी किया। इस दौरान आयोग ने मतदान में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने पर के तरीकों को प्रभावी बनाने पर जोर दिया। बैठक में दोनों चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और डा अनूप चंद्र पांडेय के अलावा उप चुनाव आयुक्तों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुये। उल्लेखनीय है कि आयोग के प्रतिनिधि मंडल ने 28 दिसंबर को लखनऊ पहुंचने के बाद अपने दौरे के पहले दिन सभी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधियों और विभिन्न जांच एजेंसियों के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बुधवार काे आयोग ने जिला एवं मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य सचिव के साथ बैठक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.