ईद 2021 में टकरायेंगे सलमान और जॉन
मुंबई,
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और माचो मैन जॉन अब्राहम की फिल्में अगले ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर टकरा सकती है। सलमान खान की फिल्म राधे, जो इस साल ईद पर रिलीज होनी थी, को ईद 2021 पर रिलीज किया जा रहा है।
हालांकि, अधिकृत रूप से घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि सलमान इसे ईद पर ही रिलीज करना चाहते हैं क्योंकि इसके अलावा ईद पर रिलीज करने की उनकी कोई अन्य फिल्म तैयार नहीं है। इसी बीच जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ को अधिकृत रूप से ईद पर रिलीज करने की घोषणा हो चुकी है। फिल्म में दिव्या कुमार खोसला, जॉन की हीरोइन हैं। मिलाप ज़वेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों तेजी से लखनऊ में चल रही है। यदि सबकुछ सही रहा तो ईद 2021 में सलमान और जॉन की टक्कर देखने को मिलेगी।