डीएसजीएमसी चुनाव 22 अगस्त को होंगे

नयी दिल्ली, 

दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय को गुरुवार को सूचित किया कि राजधानी में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीएमसी) के चुनाव 22 अगस्त को होंगे और 31 अगस्त तक समूची चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल की अध्यक्षता वाली पीठ ने आज शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की उस याचिका पर सुनवाई की, जिसमें स्थगित चुनाव प्रक्रिया को तत्काल शुरू करने का निर्देश देने की मांग की गई थी। इस पीठ में दूसरी न्यायाधीश ज्योति सिंह हैं।

ncr Ruckus among Sikh leaders over DSGMC elections
निदेशालय के अधिवक्ता सत्यकाम ने पीठ को बताया कि डीएसजीएमसी चुनाव 22 अगस्त को होंगे, 25 अगस्त को मतगणना शुरू होने के साथ समूची प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी हो जाएगी। गौरतलब है कि इसी वर्ष 25 अप्रैल को होने वाले चुनावों को कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण स्थगित कर दिया गया था। शिरामणि अकाली दल के अधिवक्ता अविनाश के. मिश्रा ने कहा कि राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आ गयी है, इसके मद्देनजर चुनावी प्रक्रिया को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का कोई औचित्य नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.