उत्तर प्रदेशलखनऊ लाइव

डॉ.शाही और कपिल के जन्मदिन पर हुआ सृजन भंडारा

लखनऊ,
डॉ.शाही गुरु और कपिल के जन्मदिन पर हुआ सृजन भंडारा - Voice of capital
कोई न सोए भूखे पेट अभियान के 34 वें दिन शुक्रवार को सृजन सेवा रथ-अम्मा बब्बा की रसोई की ओर से शुक्रवार 2 अक्टूबर को नि:शुल्क भोज का वितरण इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर किया गया। डॉ.शाही और कपिल रात्रा के जन्मदिन पर लायंस क्लब लखनऊ प्रीमियर की ओर से इस भंडारे में राजमा-चावल और हलवा का वितरण किया गया। इस मौके पर लायन सुपर्णा त्रेहान, लायन विनोद रात्रा, लायन शालिनी बाधवा लायन धीरज बाधवा उपस्थित रहे। सृजन रसोई का दायित्व संभाल रही सृजन फाउण्डेशन की उपाध्यक्ष और स्नेहधरा वृद्धाश्रम की सह-निर्देशिका डॉ.अर्चना सक्सेना ने बताया कि दैनिक क्रम में सुबह 8 से 11 बजे तक जरूरतमंदों को केवल दस रुपए में सात्विक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उसमें चावल-छोले, राजमा, कढ़ी, हलवा, बूंदी, खीर, सलाद आदि का वितरण किया जा रहा है। इस में जन्मदिवस ही नहीं पुण्यतिथियों पर भी बुकिंग के आधार पर निरूशुल्क भोज वितरण की सुविधा दी जा रही है। संस्था के फेसबुक लिंक के माध्यम से लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को मास्क बांट कर मास्क लागने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है।

Leave a Reply