महात्मा गाँधी जयंती एवम् फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन: उत्तर रेलवे
लखनऊ,
भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के सुअवसर पर आज उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल ने राष्ट्रपिता को स्मरण करते हुए फिट इंडिया फ्रीडम रन के अन्तर्गत एक दौड़ का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य आयोजन स्थल लखनऊ चारबाग स्थित रेलवे स्टेडियम पर प्रात:काल एकत्रित होकर मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के नेतृत्व में फ्लैग ऑफ करके इस दौड़ का प्रारंभ किया गया। इसके उपरांत प्रारंभ होकर यह रन एंड वॉक दौड़ चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची।जहां पहुंचकर सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक ने गांधी उद्यान में जाकर वहां स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित किए तथा एक वृक्षारोपण के कार्यक्रम को भी संपन्न किया गया। तदोपरांत यह रन एंड वॉक स्टेशन परिसर से पुन: प्रारंभ होकर विभिन्न स्थानों से होती हुई उत्तर रेलवे ,स्टेडियम पहुंची जहां (दिनांक 15.09.20 से दिनांक 02.10.20 तक आयोजित की जाने वाली) इस रैली का विधिवत समापन किया गया साथ है। लखनऊ सहित मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी गांधी जयंती का कार्यक्रम अत्यंत हर्ष एवम् उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन के मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम् भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए अवगत कराया कि महात्मा गांधी की अहिंसावादी विचारधारा एवम् अटल सिद्धांतों के कारण ही देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई एवम् गांधी जी के विचारों एवं आदर्शों का अनुसरण करके ही राष्ट्र का चतुर्दिक विकास और समृद्धि संभव है। उन्होंने सभी को गांधी जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने के अपेक्षा करते हुए बताया कि राष्ट्रपिता के इन्हीं मूलमंत्रों के द्वारा ही भारत को विश्वगुरु के पद पर आसीन किया जा सकता है। कोवीड-19 के समस्त निर्देशों के पालन के साथ आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में मंडल के समस्त अधिकारीगण एवम् अनेक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।