डबल रोल निभायेंगे शाहरूख खान
मुंबई,
बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान अपनी आने वाली फिल्म में डबल रोल निभाते नजर आ सकते हैं। शाहरुख काफी लंबे अरसे से फिल्मों से दूर हैं। वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म जीरो में शाहरूख अंतिम बार नजर आये थे। चर्चा है कि जल्द ही वह बड़े पर्दे पर कमबैक कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि शाहरूख फिल्म पठान के अलावा राजुकमार हिरानी और साउथ फिल्ममेकर एटली के साथ भी फिल्में करने जा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि शाहरुख खान, एटली की फिल्म में डबल रोल निभाने जा रहे हैं। फिल्म में शाहरुख बाप और बेटे दोनों का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। यदि सबकुछ सही रहा तो फिल्म में शाहरुख एक सीनियर रॉ एजेंट का किरदार निभाने जा रहे हैं। उन्हें अपने गैंगस्टर बेटे को पकड़ने के मिशन पर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान, एटली की इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के बीच में शुरू कर सकते हैं।