महिलाओं एवं बच्चों के विकास और कल्याण पर शोध अध्ययन के प्रस्ताव

नयी दिल्ली, 

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने विशेष शोध परियोजनाओं को शुरू करने के लिए शोध प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं, जिसका उद्देश्य परिणामों को ज़मीनी स्तर पर लागू करके देशभर में होने वाली आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी में सुधार किया जा सके।

महिलाओं एवं बच्चों के विकास और कल्याण पर शोध अध्ययन के प्रस्ताव
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि खाद्य एवं पोषण जैसे विभिन्न पहलुओं सहित महिलाओं एवं बच्चों के विकास और कल्याण से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में शोध परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा। ये अनुदान सहायता महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अनुसंधान, प्रकाशन और निगरानी योजना के तहत विभिन्न संस्थानों, विश्वविद्यालयों और नीति आयोग के एनजीओ पीएस दर्पण पोर्टल पर रजिस्टर्ड स्वैच्छिक संगठनों और एनजीओ को उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.