सर्द हवाओं से कांपी दिल्ली, तापमान पहुंचा 3.4 डिग्री पर

नयी दिल्ली,

देश की राजधानी दिल्ली में जारी सर्द हवाओं का कहर के बीच गुरूवार को तापमान जबरदस्त गोता लगाते हुए 3़ 4 डिग्री पर जा पहुंचा गया जो कि सामान्य से चार अंक नीचे है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में दिन में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के कारण अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान हैं। इससे पहले मौसम विभाग ने बुधवार से देश के उत्तर-पश्चिमी भूभाग में न्यूनतम तापमान में 02 से 04 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट का अंदेशा जताया था। उन्होंने बताया कि चार जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में बढोतरी होने के आसार है क्योंकि चार से सात जनवरी के बीच जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 302 के स्तर पर होने के कारण हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रही है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के मुताबिक आज के एक्यूआई ने वायु गुणवत्ता को बेहद खराब श्रेणी में दर्शाया है। देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में सर्द हवाओं की मार जारी है और पश्चिमी तथा उत्तरपश्चिमी दिशाओं से आने वाली सर्द हवाओं ने दिल्ली के मौसम को प्रभावित किया है।


सफर के अनुसार दिल्ली की हवाओं में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर क्रमश: 122 एवं 226 अंक दर्ज हुआ। वहीं इस बीच राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा और गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता खराब एवं बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। नोएडा में वायु गुणवत्ता 223 अंक और गुरुग्राम में 316 अंक दर्ज हुई। उल्लेखनीय है कि वायु गुणवत्ता शुन्य से 50 के बीच अच्छी, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 500 अंकों के उपरांत गंभीर स्थिति में मानी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.