रक्षा सचिव ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की वेबसाइट लांच की

नई दिल्ली, 

रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की वेबसाइट लांच की। आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है तथा चारों ओर देशभक्ति का माहौल है। इसी के मद्देनजर डॉ कुमार ने मंगलवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की वेबसाइट लांच की। यह वेबसाइट राष्ट्रीय पर्व के मौके पर दुनिया भर केे भारतीयों को एक मंच पर जोड़ने के उद्देश्य से बनाई गई है। आने वाले दिनों में स्वतंत्रता दिवस समारोह की एप भी लांच की जाएगी । यह वेबसाइट बहुत सुगम है और इस पर स्वतंत्रता समारोह से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल सकती है। इस पर जाकर विदेशों में बैठे भारतीय मूल के व्यक्ति एक तरह से अपने आप को स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बना सकते हैं। यह सभी उम्र के लोगों और विशेष रूप से युवाओं को इस पर्व से जोड़ने का प्रयास है। यह पहला मौका होगा जब इस वेबसाइट पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की लाल किले से वर्चुअल रियलिटी से लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

रक्षा सचिव ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर वेबसाइट का शुभारंभ किया
इस वेबसाइट पर स्वतंत्रता दिवस समारोह रेडियो और गैलरी जैसे फीचर तो हैं हीं, साथ ही वीरता के कारनामों, 1971 की लड़ाई में जीत के 50 वर्ष तथा स्वतंत्रता आंदोलन पर ब्लॉग और युद्ध तथा युद्ध स्मारक से जुड़ी जानकारियां भी हैं। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी, रूट पार्किंग और अन्य जानकारियां भी इस मंच से हासिल की जा सकती हैं। इस मौके पर सशस्त्र बलों और अन्य संगठनों द्वारा करीब 40 कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रक्षा सचिव ने इस मौके पर कहा कि इस मंच का उद्देश्य लोगों में एकजुटता की संस्कृति और भावना पैदा करना है जिससे कि वे भारतीयता की पहचान के साथ राष्ट्रीय पर्व को मना सकें। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे देशवासी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को ऑनलाइन श्रद्धांजलि दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि वीरता पुरस्कार हासिल करने वाले रणबांकुरों और शहीदों के परिजनों तथा वीर नारियों के साथ प्रेरणादाई बातचीत के कार्यक्रमों का भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में वेबसाइट पर विस्तार से जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.