टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

कोविड टीकाकरण 172.75 करोड़ से अधिक

नयी दिल्ली,

देश में कोविड टीकाकरण अभियान के 393 वें दिन शनिवार को 44 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये और इसके साथ ही कोविड टीकाकरण 172.75 करोड़ से अधिक हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देर शाम यहां बताया कि देश में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आज शाम सात बजे तक 172 करोड 75 लाख 94 हजार 539 कोविड टीके लगाये जा चुके है। आज 44 लाख 63 हजार 682 कोविड टीके दिये गये। आंकड़ों के अनुसार अतिरिक्त खुराक के पात्र व्यक्तियों को एक करोड़ 72 लाख दो हजार 866 कोविड टीके लगाये गये हैं। आंकड़ों में बताया कि 95 करोड 62 लाख 36 हजार 425 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 75 करोड 41 लाख 55 हजार 248 को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।


मंत्रालय ने कहा है कि टीकाकरण देर शाम तक जारी रहा। इसलिए अंतिम संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

Leave a Reply