खाद दुकानदारों में मचा हड़कंप,बीडीओ के नेतृत्व में चला जाँच् अभियान
सीवान संवाददाता।
प्रखंड में यूरिया में बिचौलियों द्वारा कालाबाजारी का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद पूरे प्रखंड परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा इस मामले में जांच करके रिपोर्ट मांगी गई है। जिसमें प्रखंड के सांत लोगों को इस जांच में चिन्हित किया गया है। जिसके बाद मंगलवार को गुठनी बाजार में बीडीओ धीरज कुमार दुबे व प्रखंड कृषि पदाधिकारी दीनानाथ राम नें संयुक्त रूप से यूरिया दुकानदारों का जाँच किया। उनकी जाँच में काफी अनियमितता का मामला सामने आया है। इस संबंध में बीएओ ने बताया कि एक आदमी के आधार कार्ड पर 100-100 बोरी यूरिया की बिक्री किया गया है। जबकि उनलोगों के पास जोत की उतनी जमीन भी नहीं हैं।

इस जाँच के दौरान दोनों अधिकारियों ने जांच के उन बिंदुओं पर गहनता से पूछताछ किया। जिसमें लाभुकों के नाम पर बिचौलियों द्वारा 100 बोरी से अधिक यूरिया का उठाव किया गया है। इस दौरान बीडीओ धीरज कुमार दुबे ने जतौर, गुठनी और केलहरुआ में इसकी गंभीरता से जांच किया। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि लाभु को एक बोरी यूरिया मिला है। जबकि बिचौलियों द्वारा आधार कार्ड को रिन्यू करके अधिक यूरिया का आवंटन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी लिखित जानकारी बरिय अधिकारियों के साथ साथ संबंधित विभाग को भेज दिया गया है। वहीं प्रखंड में हुए यूरिया के इस कालाबाजारी के बाद बिस्कोमान के कर्मियों और अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। वहीं पूरे प्रखण्ड के किसान यूरिया के लिए काफी परेशान है। जिनको धान के खेत में डालने के लिए यूरिया मिल ही नहीं रह है। वहीं यूरिया दुकानदार अपने परिवार व आस पास के लोगों के नाम पर अधिक यूरिया की खरीदारी दिखाकर महँगे दामों में बेचते हैं। हालांकि अभी केवल दुकान का जांच ही हुआ है। गोदामों के जांच में स्टॉक का भी खुलासा संभव है।