उत्तर प्रदेशटॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

मोदी शनिवार को देश भर में करेंगे कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत

नयी दिल्ली, 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुप्रतीक्षित कोरोना टीकाकरण अभियान का शनिवार को देश भर में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से शुभांरभ करेंगे। दुनिया का यह सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को सुबह साढे दस बजे समूचे देश में एकसाथ शुरू होगा। अभियान की शुरूआत सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में तीन हजार से भी अधिक जगहों पर एकसाथ की जायेगी। इनमें से प्रत्येक जगह पर पहले दिन करीब 100 लाभार्थियों को टीका लगाया जायेगा।

मोदी शनिवार को देश भर में करेंगे कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत
यह टीकाकरण कार्यक्रम प्राथमिकता के सिद्धांत पर आधारित है और पहले चरण में देश के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पहले टीका लगाया जायेगा। इस कार्यक्रम के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विकसित ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म कोविन का इस्तेमाल किया जायेगा। इस प्लेटफार्म पर वैक्सीन के स्टाक, भंडारण और लाभार्थियों से संबंधित रियल टाइम जानकारी उपलब्ध रहेगी। कोविड माहमारी , टीके और कोविन से संबंधित सवालों का जवाब देने के लिए दिन रात काम करने वाली हेल्पलाइन 1075 भी शुरू की गयी है। टीकाकरण अभियान के लिए देश भर में दोनों वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन की पर्याप्त खुराकों की आपूर्ति की गयी है। राज्यों ने इन खुराकों को आगे जिलों में भेजने की व्यवस्था की है। सभी तैयारी जनभागीदारी के सिद्धांत पर की जा रही हैं।

Leave a Reply