टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कोरोना संक्रमितों की संख्या 85.25 लाख के पार

नयी दिल्ली,

देश में रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 85.25 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5.08 लाख के करीब रह गयी। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 18,383 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 85,25,587 हो गया है और मृतकों की संख्या 195 और बढ़कर 126,358 हो गयी है। देश में नये मामलों की तुलना में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 22,464 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 78,89,755 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।

कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 78,524 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 68 लाख  पार
नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 4,552 की और कमी दर्ज की गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 5,08,113 रह गयी है। कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या 96,372 रह गयी जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि केरल 81,824 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली 40,258 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे, पश्चिम बंगाल 35,088 मामलों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि कर्नाटक अब 33,320 मामलों के साथ पांचवें स्थान पर है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी होने और इसकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने से रविवार को सक्रिय मामलों में फिर से कमी दर्ज की गयी और सक्रिय मामलों में 2,779 की और गिरावट दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या घट कर अब 96,372 रह गयी है।

Coronavirus India Updates in Hindi: coronavirus india report covid-19  updates cases of 8 October 2020 Thursday - Coronavirus India Updates: पंजाब  में कोरोना वायरस के 930 नए मरीज, 29 और की मौत | India News in Hindi

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5,092 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,19,858 पहुंच गयी। इसी अवधि में 8,232 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 15,77,322 हो गयी है तथा 110 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 45,240 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में आंशिक वृद्धि के साथ 91.71 फीसदी हुई जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 98,70,018 पहुंच गयी है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी करीब 13.44 लाख मामले पीछे है। देश में नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।

Leave a Reply