टॉप-न्यूज़मनोरंजनराष्ट्रीय

यामी-आयुष्मान की फिल्म ‘बाला’ के प्रदर्शन के एक साल पूरे

मुंबई, 

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की जोड़ी वाली फिल्म ‘बाला’ के प्रदर्शन के एक साल पूरे हो गये हैं। आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की फिल्म ‘बाला’ को प्रदर्शित हुये एक साल पूरे हो गये हैं। ‘बाला’ की रिलीज के एक साल पूरे होने पर आयुष्मान और यामी ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की यादों को ताजा किया है। फिल्म ‘बाला’ की जर्नी को याद करते हुए यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है।

 

yami gautam and ayushmann khurrana film bala: एक साल की हुई 'बाला', यामी  गौतम और आयुष्मान खुराना ने फिल्म की यादों को किया ताजा - yami gautam and  ayushmann khurrana get nostalgic

इसके साथ उन्होंने फिल्म में अपने किरदार परी से जुड़ी बातों को याद किया है। इसके साथ यामी ने लिखा, “एक फिल्म जिसे मैं हमेशा आने वाली कुछ बेहतरीन फिल्मों के तौर पर याद रखूंगी। मुझे परी बनाने के लिए अमर कौशिक का शुक्रिया। तब से जिंदगी पूरी तरह से बदलाव पर है। दर्शकों के बिना शर्त के इतने प्यार के लिए हमेशा के लिए आभारी हूं।” फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले आयुष्मान खुराना ने बालमुकुंद शुक्ला ऊर्फ बाला का किरदार निभाया था। उन्होंने फिल्म के एक साल पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर फिल्म से जुड़े वीडियोज शेयर किए हैं।

Leave a Reply