रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21,127 नए मामले
मॉस्को ,
रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 21,127 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,719,400 तक पहुंच गयी। कोरोना प्रतिक्रिया केन्द्र ने रविवार को यह जानकारी दी। केन्द्र के अनुसार रूस के 85 क्षेत्रों से उक्त अवधि में 21,127मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 2,306 मामलों में कोई लक्षण नहीं पाए गए है। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,719,400 तक पहुंच गयी है। देश में संक्रमण के वृद्धि दर 0.57 फीसदी है।
मॉस्को में इस अवधि में 3,069 नए मामले सामने आए है। रूसी राजधानी के बाद सेंट पीटर्सबर्ग में 2,929 मामले सामने आए । प्रतिक्रिया केंद्र ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 491 लोगों की मौत की सूचना दी। इससे पहले दिन 559 लोगों की मौत हुई थी। देश में अभी तक कोरोना संक्रमण से कुल 69,462 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना से 22,445 और मरीजों के ठीक होने के बाद अभी तक इस वायरस के संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 3,131,760 हो गयी है।