कोल इंडिया अध्यक्ष ने दो एएलएस एंबुलेंस सीसीएल कर्मियों को किया समर्पित
रांची,
कोल इंडिया लिमिटेड (सीसीएल) के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस दो एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस को सीसीएल के अस्पतालों को समर्पित किया। इस तरह अब तक सीसीएल ने अपने कर्मियों को तत्काल चिकित्सा मुहैया कराने के लिए ऐसे कुल सात एएलएस एंबुलेंस अपने अस्पतालों में दिये हैं। सीसीएल ने आज यह जानकारी दी कि ये सभी एंबुलेंस डिफिब्रिलेटर, इन्फ्यूजन पंप, ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर, पोर्टेबल सक्शन पंप, ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर आदि जैसी कई अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हैं। एंबुलेंस के जरिये अब गंभीर आपात स्थिति में मरीजों को अतिशीघ्र चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सकेगी। इन सभी एंबुलेंस को केन्द्रीय अस्पताल, गांधी नगर, रांची, रामगढ़ केंद्रीय अस्पताल, केन्द्रीय अस्पताल, डकरा, केन्द्रीय अस्पताल, ढोरी, केन्द्रीय अस्पताल, मगध आम्रपाली, केन्द्रीय अस्पताल, बरका-सयाल एवं केन्द्रीय अस्पताल, हजारीबाग (परेज) में संचालित किया जायेगा।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि एंबुलेंससेवा से चिकित्सा क्षेत्र और अधिक मजबूत हुआ है और जरूरतमंदों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा मिलेगी। सीसीएल के कहना है कि आधुनिक उपकरण से लैस इन एम्बुलेंस से कंपनी के कर्मी लाभान्वित होंगे। कंपनी की प्राथमिकता हमेशा से उन्हें समय पर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की है। कंपनी का कहना है कि उसके दो अस्पतालों में कोविड संक्रमितों का उपचार चल रहा है और अब तक 10 हजार से अधिक कोरोना संक्रमितों का सफलतापूर्वक उपचार किया जा चुका है। इस अवसर पर सीसीएल के कई वरिष्ठ अधिकारी, श्रमिक संघ के प्रतिनिधि एवं कर्मी सामाजिक दूरी का पालन करते हुये उपस्थित थे। श्री अग्रवाल ने इससे पहले शुक्रवार को सीसीएल के कार्य-निष्पादन की समीक्षा बैठक की। बैठक में श्री अग्रवाल ने क्षेत्रिय महाप्रबंधकों से वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद किया और उन्होंने सभी महाप्रबंधकों को प्रेरित करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में कोयला उत्पादन एवं प्रेषण पर विशेष ध्यान दें ताकि कंपनी अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सके। श्री अग्रवाल ने कोयला उत्पादन से संबंधित कार्यों एवं रेलवे लाईन, वे-ब्रिजेज आदि पर जानकारी ली। श्री अग्रवाल ने साथ ही कोयला उपभोक्ताओं के साथ भी बैठक की।