कोरोना से बचने के लिए गोमती महाआरती का हुआ आयोजन
लखनऊ,
सनातन महासभा द्वारा आयोजित 73वीं आदि गंगा माँ गोमती महाआरती का आयोजन बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण के नेतृत्व में हर पूर्णिमा की तरह कोरोना के कारण स्वस्तिवाचन, शंखनाद, पुष्पांजलि के साथ जानकीपुरम मुख्यालय में किया गया। महाआरती से पूर्व कोरोना से मुक्ति हेतु रोग मुक्त तुलसी पौधे का वितरण किया गया और साथ ही बताया तुलसी के गुण है इम्युनिटी पावर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का विशेष कार्य है और तुलसी रस को सुबह लेने से रोग से लडऩे की क्षमता बढ़ती है। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी एल.पी. यादव, कोऑर्डिनेटर विकास मिश्र, आशुतोष द्विवेदी, कमल कपूर, शोभित सिंह, लता आदि उपस्तिथ रहे। इस मौके पर मौजूद लोगों ने मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की।