मालवाहक विमान सी-295 पहली बार फ्लाईपास्ट में लेगा हिस्सा
नयी दिल्ली। वायु सेना का सी- 295 मालवाहक विमान पहली बार गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर अपने जौहर दिखायेगा। वायु सेना के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में ही बनाया जाने वाला सी-295 मालवाहक विमान गणतंत्र दिवस पर होने वाले फ्लाइपास्ट में पहली बार हिस्सा लेगा। उन्होंने कहा कि परेड में तीनों सेनाओं की महिला अग्निवीरों को दस्ता भी शामिल होगा जिसमें वायु सेना की 48 महिला अग्निवीर शामिल होंगी।
वायु सेना के दस्ते का नेतृत्व स्क्वैड्रन लीडर रश्मि ठाकुर करेंगी। उनके साथ स्कवैड्रन लीडर सुमिता यादव , प्रतिति अहलुवालिया और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कीर्ति रोहिल भी रहेंगी। फ्लाइपास्ट में कुल 51 विमान हिस्सा लेंगे जिनमें से 29 लड़ाकू विमान , 8 परिवहन विमान और 13 हेलिकॉप्टर होंगे। वायु सेना के लड़ाकू विमान इस दौरान 1971 की लड़ाई की याद दिलाते हुए तेंगेल फार्मेशन बनायेंगे। वायु सेना की महिला लड़ाकू पायलट भी राजपथ पर होने वाले फ्लाइपास्ट में अपने कौशल का परिचय देंगी।
उल्लेखनीय है कि भारतीय वायु सेना को गत 15 सितम्बर को ही स्पेन से पहला-सी 295 मालवाहक विमान मिला था। भारत ने स्पेन के साथ 56 सी-295 विमानों को सौदा किया है जिनमें से 16 उसे तैयार हालत में मिलेंगे जबकि शेष 40 देश में ही वडोदरा में बनाये जायेंगे।